नई दिल्ली: नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ साझेदारी में गुरुवार को "प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ" अभियान के अंतर्गत एक कियोस्क का उद्घाटन पालिका परिषद् अध्यक्ष धर्मेन्द्र द्वारा खान मार्केट में किया गया. जहां लोग आकर मास्क लेने के बदले में अपना प्लास्टिक कचरा जमा कर सकते हैं.
इस अभियान की शुरुआत पिछले महीने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव के द्वारा कनॉट प्लेस के चरखा पार्क में की गयी थी. इसी श्रृंखला में खान मार्केट में दूसरे कियोस्क की शुरुआत की गई, तथा इस कड़ी का अगला क्योस्क खन्ना मार्केट-लोधी रोड में किया जायेगा.
इस अभियान का लक्ष्य हमारी सड़कों, गलियों और लेन से लगभग 5 टन प्लास्टिक कचरे के एकत्रीकरण को सुनिश्चित करना है, जिसे सुरक्षित रूप से बेहतर आर्थिक और सामाजिक परिणामों के साथ जिम्मेदारी से पुनर्चक्रण करके दिल्ली के लिए बेहतर पर्यावरणीय परिणामों के रूप में लाया जा सके.
प्लास्टिक कचरे के बदले बांटे मास्क
धर्मेन्द्र ने इस अनूठी मुहिम के रूप में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की पहल की सराहना करते हुए, इसे कोविड उचित व्यवहार को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण भी बताया. उन्होंने बताया कि आज तक चरखा पार्क क्योस्क में 2 मेट्रिक टन प्लास्टिक कचरे को एकत्रित हो चुका है और उसके बदले लाने वाले को मास्क बांटे गये है.