दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

PVR साकेत के पास लगाई गई प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन, डिप्टी कमिश्नर ने किया उद्घाटन

पीवीआर साकेत पर शुक्रवार को रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई गई. इस मशीन का उद्घाटन एमसीडी दक्षिण जोन की डिप्टी कमिश्नर डॉ. एंजल भाटी चौहान ने किया. इसे मित्सुई केमिकल्स ने सीएसआर के तहत स्थापित किया है.

Etv BharatD
Etv BharatD

By

Published : Mar 31, 2023, 11:06 PM IST

PVR साकेत के पास लगाई गई प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन

नई दिल्ली:पर्यावरणीय सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में शुक्रवार को पीवीआर साकेत पर रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाई गई. यह मशीन खाली प्लास्टिक बोतलों को क्रश और फ्लैट करती है. इस मशीन का उद्घाटन एमसीडी दक्षिण जोन की डिप्टी कमिश्नर डॉ. एंजल भाटी चौहान और वार्ड 154 के निगम पार्षद राजीव चौधरी के ने किया. इस अवसर पर नगर निगम साउथ जोन की ब्रांड एंबेसडर अमीना तलवार के साथ साकेत इलाके के रेजिडेंट और आरडब्ल्यू के सदस्य भी मौजूद रहे.

यह मशीन '100 दिन में प्लास्टिक को हराना' अभियान का एक बड़ा हिस्सा है और यह सड़क पर बिखरी प्लास्टिक बोतलों की सफाई के लिए एक प्रौद्योगिकी इंटरवेंशन है. इसे मित्सुई केमिकल्स ने सीएसआर के तहत स्थापित किया है और रीसाइकल इंडिया फाउंडेशन ने अमल में लाया है. यह मशीन बायोक्रक्स और इकोविंग्स द्वारा रखरखाव की जाएगी. इस प्रोग्राम का संचालन पीवीआर मार्केट असोसिएशन ने किया. सेंसर से लैस यह मशीन 85 ग्राम तक की ख़ाली बॉटलों को फ्लैट करके उनका आकार कम कर देती है, जिससे इन्हें रीसाइक्लिंग सेंटर तक भेजने मे आसानी होती है. उपभोक्ता इस मशीन मे ख़ाली बोतल डालने के बाद अपना फ़ोन नंबर दर्ज करके ग्रीन पॉइंट्स इक्कठा कर इससे टोपी, टीशर्ट, बैग ऑनलाइन ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:Kejriwal Government: 5 नए स्कूल के साथ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी का शैक्षिक विस्तार करेगी केजरीवाल सरकार: आतिशी

वहीं मीडिया से बात करते हुए MCD डिप्टी कमिश्नर डॉ. एंजल भाटी चौहान ने कहा, यह मशीन एक स्वास्थ भविष्य की ओर एक कदम है. हम सभी को पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने की कोशिश करनी चाहिए. इस दौरान निगम पार्षद राजीव चौधरी ने बताया मित्सुई केमिकल्स जैसी कंपनियों के सीएसआर फंड को देने में सक्षम देखकर हमें अनुभव हुआ है. यह योजना एक दुरस्त भविष्य के लिए योगदान देती हैं. इस मशीन का इंस्टालेशन प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है. साथ ही हम लोगों ने आज एक जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों से आग्रह किया है कि वह कम से कम प्लास्टिक की चीजों का उपयोग करें. हम जितनी ज्यादा प्लास्टिक चीजों का उपयोग करेंगे तो हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित होगा, इसलिए हमें प्लास्टिक बनी वस्तुओं को छोड़ना चाहिए और इससे ज्यादा से ज्यादा अपने से दूर रखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:संजय सिंह ने पीएम मोदी की डिग्री पर उठाये सवाल, कहा- अनपढ़ पीएम होने का खामियाजा देश भुगत रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details