दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS में अंगदाता सम्मान समारोह, परिजनों को किया गया सम्मानित - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

परिजनों का कहना है कि भले ही लोग इसके लिए आज प्रेरित होते हैं. आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई लोग अंगदान करने के लिए बेहद सोचते हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरीके से कोई व्यक्ति अगर अपना अंग दान देता है, तो सरकार को ऐसी पॉलिसी बनानी चाहिए कि उनके परिजनों को सरकार की तरफ से मदद मिले.

अंगदाता सम्मान समारोह

By

Published : Nov 14, 2019, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने बुधवार को अंगदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, किरन रिजिजू, सिंगर मोहित चौहान, बॉक्सर मेरी कॉम ने अंगदाताओं के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने अंगदाताओं के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया साथ ही उन्होंने सरकार से भी इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.

AIIMS में अंगदाता सम्मान समारोह का आयोजन

अंगदान से लोगों को मिल रही जिंदगी

बता दें कि अंगदाता के परिजनों ने बताया कि अंगदान एक ऐसा कदम है, जो आपको उस वक्त मानसिक रूप से सोचने के लिए मजबूर करेगा. लेकिन असल में यह दान सर्वोच्च है. उनका मानना है कि अंगदान से लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसके लिए प्रेरित होना बेहद जरूरी है. मृत्यु होने के बाद व्यक्ति का शरीर मिट्टी में मिल जाता है. लेकिन वही शरीर के अंग अगर दूसरे की जिंदगी बन जाते हैं, तो इससे बड़ा दान नहीं हो सकता.

परिजनों को सम्मानित किया गाया

'सरकार को उठाना चाहिए कदम'

परिजनों का कहना है कि भले ही लोग इसके लिए आज प्रेरित होते हैं. आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई लोग अंगदान करने के लिए बेहद सोचते हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरीके से कोई व्यक्ति अगर अपना अंग दान देता है, तो सरकार को ऐसी पॉलिसी बनानी चाहिए कि उनके परिजनों को सरकार की तरफ से मदद मिले. उनका मानना है कि इस प्रयास से लोगों को प्रेरित करने में सहायता मिलेगी, साथ ही जिस बच्चों के सिर से बाप या मां का साया उठ जाता है, उनकी जिंदगी भी बेहतर हो सकेगी.

फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किए गए अंगदाता सम्मान समारोह में 52 परिजनों को सम्मानित किया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details