नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसकी पहचान चंदन के रूप में हुई है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला पुलिस हाल ही में चोरी हुए और छीने गए मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है.
चोरी के मोबाइल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
छावला थाना पुलिस टीम ने मोबाइल फोन चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने चोरी के एक मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उसे इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है.
मोबाइल फोन चोरी में पकड़ा
डीसीपी ने बताया कि हेड कांस्टेबल हिमांक और कांस्टेबल मुकुल की टीम ने चोरी के एक मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उसे इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.