नई दिल्लीः नॉर्थ मेडिकल कॉरपोरेशन के तहत आने वाले हॉस्पिटल में डॉक्टर की सितंबर महीने तक सैलरी मिलने के बाद उनका हड़ताल समाप्त हो गया और वे काम पर लौट आए. लेकिन इन अस्पतालों में काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ के सितंबर तक की सैलरी उनके अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो पाया है.
हालांकि मेयर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है कि नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ की भी सितंबर महीने तक सैलरी जारी कर दी गई है, लेकिन नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि उनके अकाउंट में सैलरी अभी तक नहीं आई है और जब तक उनके अकाउंट में सैलरी नहीं आएगी, तब तक उनका प्रोटेस्ट जारी रहेगा.
नर्सिंग स्टाफ यूनियन के महासचिव बीएल शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को मेयर प्रोटेस्ट कर रहे नर्सिंग स्टाफ से मिलने के लिए आए थे, तो उन्होंने मौखिक तौर पर यह कहा था कि उन्होंने सितंबर महीने तक की सैलरी जारी कर दी है. लेकिन जब उनसे मिनट्स ऑफ मीटिंग मांगा गया तो उन्होंने अधिकारियों से लेने को कहा और जब अधिकारी से मांगा गया, तो उन्होंने इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया है.
उन्हें इस बात का डर है कि बदले की कार्रवाई के तहत प्रोटेस्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले नर्सिंग स्टाफ को कहीं टारगेट ना किया जाए. जब तक हमारे पास मिनट्स आफ मीटिंग नहीं आएगा और उसमें इस बात का उल्लेख नहीं होगा कि कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी और हड़ताल के दौरान उनकी सैलरी पूरी दी जाएगी, तब तक वे अपना हड़ताल वापस नहीं लेंगे.