नई दिल्ली: कल सुबह 5:30 बजे निर्भया को करीब 8 साल बाद इंसाफ मिल जाएगा. 16 दिसंबर 2012 कि उस रात को जिन्होंने निर्भया के साथ दरिंदगी की थी, उन्हें कल फांसी के तख्ते पर लटका दिया जाएगा.
मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुआ था इंसाफ का सफर
नई दिल्ली: कल सुबह 5:30 बजे निर्भया को करीब 8 साल बाद इंसाफ मिल जाएगा. 16 दिसंबर 2012 कि उस रात को जिन्होंने निर्भया के साथ दरिंदगी की थी, उन्हें कल फांसी के तख्ते पर लटका दिया जाएगा.
मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुआ था इंसाफ का सफर
निर्भया के इस लंबे सफर की शुरुआत दक्षिण पश्चिमी दिल्ली स्थित मुनिरका बस स्टॉप से शुरू हुई थी. इसी बस स्टॉप से उस रात को निर्भया ने अपने घर जाने के लिए चार्टर्ड बस ली थी.
7 साल बाद परिवार को मिलेगा इंसाफ
लेकिन उस दिन उस बस में सवार होते समय निर्भया को यह मालूम नहीं था, कि वह उसका आखिरी सफर होगा और उस बस में उसके साथ उस तरीके की हैवानियत होगी. वो अपने दोस्त के साथ घर जाने के लिए बस में सवार हुई थी, जहां पर 6 दरिंदों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया था. लेकिन करीब 7 साल की लंबी लड़ाई के बाद निर्भया और उसके परिवार को इंसाफ मिलेगा.