दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NDMC के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने नई दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने का एजेंडा प्रस्तुत किया

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने नई दिल्ली को भारत की एक स्मार्ट और स्वच्छ राजधानी बनाने के लिए नागरिकों और कर्मचारियों के लिए प्रस्ताव रखे.

smart city agenda
स्मार्ट सिटी बनाने का एजेंडा

By

Published : Dec 2, 2021, 8:49 PM IST

नई दिल्ली :नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय (ndmc vice president satish upadhyay) ने कन्वेंशन सेंटर में एनडीएमसी क्षेत्र के विकास के एजेंडा (Agenda of development) की घोषणा की. अगले कुछ महीने में उन्होंने इन एजेंडे पर काम करने का निर्णय लिया है. सतीश उपाध्याय ने पालिका परिषद के अन्य सदस्य कुलजीत सिंह चहल और गिरीश सचदेवा के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्मों की घोषणा की. उन्होंने कहा है कि हनुमान वाटिका का पुनर्विकास और रखरखाव एक अहम कार्यक्रम है. इस जगह को नई दिल्ली का प्रमुख धार्मिक स्थान बनाने के लिए इसका धार्मिक गरिमा के अनुरूप सौन्दर्यकरण और विकास कराना एक प्रमुख मुद्दा है.

सतीश उपाध्याय (ndmc vice president satish upadhyay) ने कहा कि कनॉट प्लेस और अन्य प्रमुख बाजारों में प्रदूषण को कम करने के लिए हवा में धूल और गंदगी की सफाई व्यवस्था के लिए मशीनीकृत स्वीपिंग आज समय की आवश्यकता है. साथ ही नई दिल्ली क्षेत्र के इस प्रमुख व्यापार केंद्र में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव है. नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में 3 महीने की इंटर्नशिप देकर इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और आर्ट कॉलेज के छात्रों से इस कमी को पूरा करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण का प्रस्ताव है. ये छात्रों और इंटर्न दोनों के लिए फायदेमंद होगा.

नई दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने का एजेंडा

नई दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने का एजेंडा-

  • नई दिल्ली क्षेत्र में सुब्रमण्यम भारती व अन्य ऐतिहासिक धरोहरों का सौंदर्यीकरण और बाबा खड़क सिंह जैसे महापुरुषों व सारागढ़ी स्मारकों के निर्माण का प्रस्ताव है.
  • स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों के उन्नयन और बेहतर सफाई व्यवस्था का प्रस्ताव है.
  • पालिका परिषद् ने कोविड-19 महामारी के कारण प्रत्येक मृतक कर्मचारी के परिवार को 15 लाख रुपये देने के निर्देश दिए है.
  • अब तक 24 कर्मचारियों के परिवार को लाभ दिया जा चुका है और 12 कर्मचारियों के मामले अभी भी प्रगति पर हैं.
  • पालिका बाजार और मोहन सिंह पैलेस जैसे बाजार क्षेत्रों का सुधार संबंधित बाजार/व्यापारी संघों के परामर्श से प्रस्तावित है.
  • कर्मचारी संघों, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशनों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की शिकायतों का निवारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है.
  • पालिका परिषद् के टाइप- I और टाइप- II क्वार्टर के पांच हाउसिंग कॉम्प्लेक्स हैं, जहां ज्यादातर एनडीएमसी के सफाई कर्मचारी रहते हैं, इन क्वार्टर में आधुनिक रसोई, शौचालयों में WC और अग्रभाग उन्नयन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
  • पालिका परिषद् सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने नई दिल्ली क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा जैसी परियोजनाओं के बारें में नए कार्यक्रमों पर चर्चा की. उन्होंने यह भी कहा कि पालिका परिषद् 'नए भारत की नई परिषद' जल्द ही प्रतिबिंबित होगी.
  • नई दिल्ली क्षेत्र के छात्रों का भविष्य सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नवयुग स्कूलों के स्टेटस, प्रतिष्ठा और सम्मान को फिर से हासिल कराना एजेंडे में प्राथमिकता पर है.
  • पालिका परिषद् स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार तथा उचित रखरखाव के लिए एक अलग सैल का प्रस्ताव है, जो बिना देरी के आवश्यक उपयोगी सेवाएं प्रदान करें और स्कूल के संसाधनों का समुचित उपयोग के लिए प्रबंधन भी करें.
  • एनडीएमसी क्षेत्र में खेल सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्तावित है कि एक विशेषज्ञ समिति का गठन हो जो राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भविष्य के खिलाड़ी बनाने के लिए मौजूदा स्टेडियम और खेल के मैदानों की सुविधा के उन्नयन और अधिकतम उपयोग के लिए नई पहल और विचारों की सिफारिश करें.

ये भी पढ़ें :Delhi Pollution : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, बीजेपी ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

  • सभी पालिका परिषद (NDMC) और नवयुग स्कूलों के कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 4000 टैबलेट वितरण हेतु खरीदना.
  • कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए, पालिका परिषद् के स्वास्थ्य विभाग ने एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, दंत चिकित्सा, पशु चिकित्सा और यूनानी संवर्ग के भर्ती नियमों का निर्धारण/संशोधन.
  • पालिका परिषद् सदस्य गिरीश सचदेवा ने विभिन्न कॉलोनियों और पालिका परिषद् संस्थानों में जलापूर्ति और गहन निरीक्षण पर कार्यक्रमों/पहलों के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक रहेंगे बंद, SC ने आज लगाई थी फटकार

  • सामान्य कनेक्शन के बदले बी के दत्त कॉलोनी के प्रत्येक निवासी को मीटर्ड पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा जो परिषद् के सदस्य का स्थानीय निवासियों के साथ कई बैठकों के प्रयासों का परिणाम है.
  • किश्तों में कनेक्शन शुल्क की वसूली रु.200/- प्रति माह। परिषद् ने एकमुश्त कनेक्शन शुल्क 7500 रुपए माफ़ करने का निर्णय लिया है.
  • पालिका परिषद क्षेत्र में आवासीय सोसायटियों आदि को प्रति माह 20 किलोलिटर ( केएल ) तक निःशुल्क जलापूर्ति की योजना का विस्तार.

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल बोले- धूप में मेरा रंग काला हो गया

पालिका परिषद क्षेत्र में भारती नगर पानी बूस्टिंग स्टेशन से काका नगर सहित दिल्ली उच्च न्यायालय तक उप-मंडल-III (WS) के तहत D.I पाइप के साथ C.I लाइन द्वारा जलापूर्ति प्रणाली में सुधार करना एवं 300 मिमी व्यास पाइप लाइन को प्रतिस्थापन करना.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details