नई दिल्ली:एनडीएमसी अपने इलाके की साफ-सफाई को लेकर काफी सतर्क और सख्त हो गया है. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर भी कार्रवाई बढ़ा दी गई है. एनडीएमसी क्षेत्र में बिना मास्क घूमने वालों का चालान काटा जा रहा है. सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार को चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों के चालान काटे गए. साथ ही लोधी गार्डन में भी 5 लोगों का चालान कटा. वहीं सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 20 लोगों का चालान काटा गया. 31 अगस्त तक बिना मास्क वाले 991 लोगों के चालान काटे गए हैं.
जारी है अभियान
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने चाणक्यपुरी नेहरू पार्क में एंटी स्पिटिंग और मास्क अवेयरनेस चालान अभियान चलाया. यहां सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे गए.