नई दिल्ली: राजधानी के सैदुलाजब इलाके में लोगों को सालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोग टूटे हुए नालों की वजह से काफी परेशान थे.
लोग थे परेशान
नई दिल्ली: राजधानी के सैदुलाजब इलाके में लोगों को सालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोग टूटे हुए नालों की वजह से काफी परेशान थे.
लोग थे परेशान
टूटे हुए नाले की वजह से सड़कों पर नाले का गंदा पानी बहता रहता था. जिसके कारण मजबूरन उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था. कई बार लोग इसमें गिर भी जाते थे, जिससे उन्हें चोट भी लग जाती थी. साथ ही नाले के खुले होने और टूटे होने के कारण मच्छर भी पनपते रहते थे.
स्थानीय लोग काफी खुश
जिसकी कई बार शिकायत प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से की, लेकिन कोई सुनवाई हुई, लेकिन अब इस नाले की सुध स्थानीय निगम पार्षद संजय ठाकुर ने ली और उनके द्वारा इस नाले को बनवाने का काम शुरू कराया गया है. जिससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि सालों की परेशानी अब दूर हो जायेगी.