दिल्ली

delhi

जहां झुग्गी-वहीं मकान: 29 झुग्गी वालों को सांसद संजय सिंह ने बांटे प्रमाण पत्र

By

Published : Dec 26, 2019, 8:08 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में 29 लोगों को प्रमाण पत्र दिया और सभी को पक्के मकान का आश्र्वासन दिया. जिन लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिले वे नाराज होकर घर लौट गए.

MP Sanjay Singh distributed certificate to 29 slum dwellers under jaha jhuggi wahi makaan scheme
29 झुग्गी वालों को बांटे गए प्रमाण पत्र

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में पहुंचकर 29 झुग्गी निवासियों को प्रमाण पत्र दिया. सैकड़ों लोग पक्के घर की आशा के साथ संजय सिंह के इंतजार में खड़े थे. लेकिन दिल्ली सरकार से राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब रंगपुरी आए तो महज 29 लोगों को ही प्रमाण पत्र दे पाए और ये कहकर चले गए इन सभी को मकान मिलेगा.

29 झुग्गी वालों को संजय सिंह ने बांटे प्रमाण पत्र

इंतजार में खड़े कई लोग हुए नाराज
दरअसल रंगपुरी पहाड़ी इलाके के बहुत से झुग्गी निवासी मकान की चाह लेकर संजय सिंह के इंतजार में खड़े थे लेकिन जब सिर्फ 29 लोगों को ही प्रमाण पत्र मिला तो बहुत से लोग नाराज होकर चले गए. अब सवाल ये उठता है कि क्या इन लोगों की पक्के मकान की चाह पूरी होगी या ये महज इनके लिए एक सपना ही रह जाएगा.

सरकार अपने मैनिफेस्टो के इस बड़े वादे को कर कही पूरा
संजय सिंह जब 29 लोगों को प्रमाण पत्र देकर निकले तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपने मैनिफेस्टो का सबसे बड़ा वादा पूरा कर रही है. जहां झुग्गी वही मकान के तहत सभी झुग्गी निवासियों को पक्का मकान दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री आवास योजना का हुआ विरोध
मुख्यमंत्री आवास योजना का विरोध भी होना शुरू हो गया है. रंगपुरी इलाके के स्थानीय विधायक और आम आदमी पार्टी के बागी कार्यकर्ता कर्नल देवेंद्र सहरावत का आरोप लगाया कि ये सब आम आदमी पार्टी की चुनावी रेवड़ी है. जो वादा केजरीवाल सरकार कर रही है. वो जमीन डीडीए की है. जिस पर दिल्ली सरकार का कोई लेना देना नहीं है. उसके बावजूद दिल्ली सरकार ऐसी झूठी घोषणाएं चुनावी मौसम को देखते हुए कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details