नई दिल्ली:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन होगा. इसको लेकर आम जनता से लेकर नेताओं में काफी उत्साह और खुशी देखी जा रही है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास पर कहा कि इसको हम दीपावली की तरह मनाएंगे क्योंकि यह अवसर 500 सालों के बाद आया है. इसके लिए हमारी कई पीढ़ियां खप गई हैं, उसके बाद यह अवसर आया है. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भव्य राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री करेंगे मंदिर का शिलान्यास
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने अयोध्या कहा कि इस मौके पर राजधानी दिल्ली में दीपावली मनेगी, घरों में दीप जलाए जाएंगे. दिल्ली में जगह-जगह एलईडी लगाकर उसका सीधा प्रसारण किया जाएगा और प्रसाद बांटा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह अवसर 500 सालों के बाद आया है इसके लिए कई पीढ़ियां थक गए हैं.
भगवान हैं भारत की संस्कृति और आत्मा