नई दिल्लीःकेंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं. किसानों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कृषि कानून किसानों के हित में बनाया गया है.
सांसद बिधूड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना इसी कड़ी में बुधवार को दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद बिधूड़ी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी केरल से सांसद हैं. वहां पर किसानों के लिए मंडिया ही नहीं है. किसान परेशान है कि वे अपने अनाज को कहा बेचे.
सांसद बिधूड़ी ने केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए कि देश का किसान अपनी फसल कहीं पर भी आसानी से बेच सकता है. किसानों को फसल बेचने में अब कोई भी दिक्कत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में कोई सरकार नहीं कर पाई, उस काम को मोदी सरकार ने करके दिखाया है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कृषि कानून कांग्रेस के भी घोषणा पत्र में था, लेकिन अब कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि देश का किसान जानता है कि मोदी सरकार उनके हित में फैसला लेगी. बिधूड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए गए योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, उसमें केंद्र सरकार पूरी तरीके से सफल हो रही है.