दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कृषि कानून को लेकर सांसद बिधूड़ी ने किसानों को किया जागरूक

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून को लेकर दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और राहुल गांधी पर निशाना साधा.

MP Ramesh Bidhuri aware to farmers about agriculture law
सांसद रमेश बिधूड़ी

By

Published : Oct 8, 2020, 12:21 AM IST

नई दिल्लीःकेंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता किसानों के बीच जाकर कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं. किसानों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कृषि कानून किसानों के हित में बनाया गया है.

सांसद बिधूड़ी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इसी कड़ी में बुधवार को दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद बिधूड़ी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी केरल से सांसद हैं. वहां पर किसानों के लिए मंडिया ही नहीं है. किसान परेशान है कि वे अपने अनाज को कहा बेचे.

सांसद बिधूड़ी ने केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधते हुए कि देश का किसान अपनी फसल कहीं पर भी आसानी से बेच सकता है. किसानों को फसल बेचने में अब कोई भी दिक्कत नहीं होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में कोई सरकार नहीं कर पाई, उस काम को मोदी सरकार ने करके दिखाया है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि कृषि कानून कांग्रेस के भी घोषणा पत्र में था, लेकिन अब कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि देश का किसान जानता है कि मोदी सरकार उनके हित में फैसला लेगी. बिधूड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दिए गए योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे, उसमें केंद्र सरकार पूरी तरीके से सफल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details