दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, जनता बोली- जेब पर पड़ेगा बडा असर

मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. जिसमें आठ लाख लीटर दूध गाय का होता है. इन आठ लाख लीटर के उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

मदर डेयरी के गाय के दूध पर बढ़े रेट ETV BHARAT

By

Published : Sep 6, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी ने गाय के दूध पर रेट बढ़ा दिए हैं. इसका अब आम लोगों के जेब पर बड़ा असर पड़ेगा. बता दें कि मदर डेयरी ने अपने गाय के दूध पर दो रुपये प्रति लीटर रुपये बढ़ाए हैं. इसके बाद अब यह दूध 44 रुपये लीटर बिकेगा. आइए जानते हैं आम लोगों ने इसको लेकर क्या कहा....

मदर डेयरी के गाय के दूध पर बढ़े रेट

पहाड़गंज कृष्णा मार्किट मदर डेयरी पर ईटीवी भारत ने कई लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि भले ही यह देखने में दो रुपये प्रति लीटर लगते हों लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में आम जनता के लिए दो रुपये भी बहुत होते हैं. घर चलाने के लिए यह रुपये भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. क्योंकि दूध हमारे जीवन की रोजमर्रा के लिए उपयोगी है और ऐसे में मदर डेयरी ने अपने गाय के दूध पर जो रेट बढ़ाए हैं. उससे खासा असर हमारी जेब पर पड़ेगा.

घर खर्च पर पड़ेगा असर

स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजमर्रा के लिए हम अपने घर में दो से तीन लीटर दूध का इस्तेमाल जरूर करते हैं. ऐसे में जहां पहले 42 रुपये लीटर लिया करते थे, तो उसकी कीमत 126 रुपये हुआ करती थी. वहीं अब इसकी कीमत 132 रुपये होगी. ऐसे में जो लोग ज्यादा मात्रा में भी दूध लेते हैं उनकी जेब पर खासा असर पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर रेट ना बढ़ाया जाए. पहले से ही महंगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है और काम धंधे ठप पड़े हैं.


फिलहाल मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. जिसमें आठ लाख लीटर दूध गाय का होता है. इन आठ लाख लीटर के उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details