नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कॉल सेंटर द्वारा वोट कटने को लेकर लोगों को की जा रही कॉल की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली के विभिन्न थानों में ऐसी कॉल के खिलाफ अब तक 100 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी है.
इन सभी शिकायतों को क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स को भेज दिया गया है. वहीं अभी तक इस मामले में महरौली थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई है. इसकी जांच भी क्राइम ब्रांच कर रही है.
इस मामले की छानबीन से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आम आदमी पार्टी के कॉल सेंटर द्वारा लोगों को वोट कटने संबंधी जानकारी दी जा रही है.
वहीं, चुनाव आयोग का कहना है कि इस तरह से वोट नहीं काटे गए हैं. कॉल सेंटर कर्मचारियों का दावा झूठा है. इसे लेकर दिल्ली के लोग अपने लोकल थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हैं.
ऐसी एक शिकायत महरौली थाने में दर्ज की गई थी जिस पर एफआईआर दर्ज करने के बाद उसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी.
इस शिकायत के बाद भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कॉल सेंटर से फोन किए जा रहे हैं जिसकी वजह से इसकी शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
चार कॉल सेंटर से किये जा रहे फोन
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार उनकी जांच में यह सामने आया है कि आम आदमी पार्टी के नेता पंकज गुप्ता ने कॉल सेंटर के साथ करार किया था. यह 4 कॉल सेंटर नोएडा में हैं जो दिल्ली के लोगों को फोन कर उनके वोट काटने और आप पार्टी द्वारा जुड़वाने का दावा कर रहे हैं.
इन चार कॉल सेंटरों के कई कर्मचारियों से अब तक पूछताछ हो चुकी है. फिलहाल पुलिस उनसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि उनके पास कौन सी लिस्ट है जिसके आधार पर वह दावा कर रहे हैं कि लोगों के वोट काटे गए हैं.
जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई
सूत्रों ने बताया किस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता भले ही विरोध कर रहे हैं एवं चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा रहे हैं, लेकिन कॉल सेंटर के द्वारा किया जा रहा यह फोन गलत है, इसलिए पुलिस इन कॉल सेंटर के मालिकों पर कार्रवाई कर सकती है.
इस कार्रवाई से पहले क्राइम ब्रांच की टीम साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है. हाल ही में 'आप' पार्टी ने पूछताछ से नाराज होकर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पर प्रदर्शन किया था. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी चुनाव आयोग में जाकर पुलिस की शिकायत की थी.