दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: 2 अफ्रीकन मूल के ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 920 ग्राम ड्रग बरामद

दिल्ली के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम के पेट्रोलिंग के दौरान दो अफ्रीकन मूल के ड्रग तस्कर हत्थे चढ़े. इनके पास से पुलिस ने फाइन क्वालिटी का 920 ग्राम ड्रग बरामद किया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं.

mohan garden police arrested two African drugs smugglers in delhi
2 अफ्रीकन मूल के ड्रग तस्कर गिरफ्ता

By

Published : Apr 10, 2020, 3:48 PM IST

नई दिल्ली:मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान दो अफ्रीकन मूल के ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया हैं. इनके पास से फाइन क्वालिटी का 920 ग्राम ड्रग बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का नाम किंग्सले इजुन्ना और फब्रियस डल्लो है और यह दोनों ही नाइजीरिया के रहने वाले हैं.

2 अफ्रीकन मूल के ड्रग तस्कर गिरफ्ता



ओवरटेक कर पुलिस ने रोका
डीसीपी ने बताया कि एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देख-रेख में मोहन गार्डन थाना एसएचओ का काम संभाल रहे ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, एसआई संजय धामा, हेड कांस्टेबल शादीलाल, कॉन्स्टेबल हेतराम और संदीप लोगों को लॉकडाउन के नियम फॉलो करने के लिए जागरूक कर रहे थे.

तभी उन्होंने एक स्कूटी पर दो नाइजीरियन व्यक्तियों को आते देखा जिनके कंधे पर एक बैग टंगा हुआ था, जैसे ही पुलिस ने इन्हें रोकने का इशारा किया, वैसे यह यू-टर्न लेकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने काफी दूर तक इन दोनों का पीछा किया और फिर ओवरटेक करके इन्हें पकड़ लिया.



920 ग्राम एंफेटामाइन ड्रग बरामद
जब पुलिस ने इनसे भागने का कारण पूछा तो इन्होंने पहले बहाने बनाने शुरू किया. इसके बाद पुलिस ने इनके पास से मिला बैग खोल कर चेक किया, तो उसमें सफेद पाउडर जैसा पदार्थ पाया गया, जिसे पुलिस ने एनडीपीएस किट के द्वारा टेस्ट किया तो पुलिस को पता लगा कि है एंफेटामाइन ड्रग है.

इन दोनों के बैग से 920 ग्राम ड्रग बरामद हुआ हैं. इसके बाद पुलिस ने मोहन गार्डन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं.



एक तस्कर बेल पर आया था बाहर
डीसीपी ने बताया कि फैब्रियस डल्लो पर बिंदापुर थाने में ड्रग रखने का मामला दर्ज है और उस दौरान इसके पास से 40 ग्राम कोकीन बरामद किया गया था. और अभी यह बेल पर जेल से बाहर आया हुआ है. पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details