नई दिल्ली:सराय रोहिल्ला इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने मनी ट्रांसफर कारोबारी के कर्मचारी से 34 लाख 17 हजार रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस वारदात का खुलासा करने में जुटी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कितनी रकम गई है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है और कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित विक्की ने बताया कि वह एक्सचेंज किस्टो पर काम करता है. बैग लेकर जा रहा था. थाने के पास पहुंचा ताे बाइक सवार दो युवकों ने पहले स्कूटी में टक्कर मारी. उसके बाद झगड़ने लगा. इसी बीच एक बदमाश ने पिस्तौल दिखाकर उससे बैग छीन लिया. बैग में 34 लाख रुपए थे. पुलिस कारोबारी के कर्मचारी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक कारोबारी विजय राठौर परिवार के साथ पंजाबी बस्ती सराय रोहिल्ला में रहता है.
मनी ट्रांसफर कारोबारी के कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 34 लाख - सराय राेहिल्ला में लूट
मनी ट्रांसफर कंपनी का एक कर्मचारी रुपयाें से भरा बैग लेकर आ रहा था. जैसे ही वह सराय रोहिल्ला फ्लाईओवर के पास पहुंचा तभी एक बाइक पर तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मारी. रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
Delhi loot
इसे भी पढ़ेंःदिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करीः लोनी से आकर बदमाशों को देता था हथियार
उनका मनी ट्रांसफर का काम दया बस्ती में है. देर शाम उनका कर्मचारी विक्की गुप्ता आनंद पर्वत से एक अन्य कारोबारी के यहां से बैग में 34 लाख 17 हजार रुपए लेकर आ रहा था. जैसे ही वह सराय रोहिल्ला फ्लाईओवर के पास पहुंचा तभी एक बाइक पर तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मारी. रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की जानकारी कारोबारी और पुलिस को दी.