नई दिल्लीः महरौली के सिद्ध पीठ योगमाया मंदिर के बाहर की सड़कों पर थोड़ी सी बारिश के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद आरती सिंह से भी शिकायत की गई. जिसके बाद आरती सिंह ने एमसीडी के अधिकारियों से बात की और समस्या से निजात दिलाने का कार्य शुरू किया.
महरौली चर्च रोड: लोगों को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, काम शुरू - water logging problem in delhi
महरौली चर्च रोड इलाके को जलभराव की समस्या से निजात मिलने वाली है. पार्षद आरती सिंह की सहयोग से सड़क पर पाइप लाइन डालने का कार्य शुरू किया गया.
इलाके में अब गड्ढा खोदकर पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया है. इस पाइप को एमसीडी के बड़े नाले में जोड़ दिया जाएगा, जिससे पानी जमा नहीं होगा. इस कार्य से स्थानीय लोग बहुत खुश हैं. लोगों का कहना है कि वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे थे, जो अब दूर होने वाली है.
बताया गया कि यहां जलभराव की समस्या वर्षों से है. सिद्ध पीठ योगमाया मंदिर में हजारों श्रद्धालु रोजाना आते हैं. फिर भी इस तरफ किसी का धयान नहीं जा रहा था. स्थानीय पार्षद ने बताया कि ये काम बहुत पहले हो जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से कार्य को पूरा होने में लेट हुई.