दिल्ली

delhi

MCD ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, कई किलोमीटर सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त

By

Published : Feb 3, 2023, 10:41 AM IST

दिल्ली नगर निगम द्वारा गुरुवार को दो वार्डों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान निगमकर्मियों द्वारा अतिक्रमण कर रहे सामानों को भी जब्त किया गया.

MCD ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
MCD ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

दिल्ली नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की

नई दिल्ली: राजधानी के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने दो वार्डों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत दिल्ली नगर निगम के दस्ते ने कई किलोमीटर की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि, गुरुवार को अशोक नगर और सुंदर नगरी वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान अशोक नगर वार्ड में रोड नंबर 7 से लेकर वजीराबाद सर्विस रोड तक लगभग दो किलोमीटर तक के क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. साथ निगम द्वारा वहां अतिक्रमण कर रहे कई सामान भी जब्त किए गए. निगमकर्मियों द्वारा ये कार्रवाई बिना पुलिस बल के की गई.

वहीं सुंदर नगरी वार्ड में नंद नगरी थाने के पुलिस बल के साथ कैप्टन जावेद अली मार्ग पर निगमकर्मियों द्वारा लगभग 3 किलोमीटर के क्षेत्र को रेहड़ी, पटरी व अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान कई लोगों के समान जब्त किए गए. साथ ही इस क्षेत्र में अतिक्रमण न हो इसके लिए संबंधित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर और स्थानीय पुलिस को भी सख्त निर्देश दिए गए. अधिकारीयों ने कहा कि निगम, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए सदैव प्रतिबद्ध है और ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-मंगोलपुरी में एक बार फिर से चला MCD का बुलडोजर

इससे पहले बुधवार को भी शाहदरा उत्तरी क्षेत्र की टीम ने उस्मानपुर थाना के पुलिस बल के सहयोग से जग प्रवेश चंद हॉस्पिटल के दोनों मुख्य प्रवेश द्वार और हॉस्पिटल के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ करवाई करते हुए अवैध रूप से रेहड़ी पटरी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त किया गया था. इस कार्रवाई में निगम ने लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करते हुए कुछ समान भी जब्त किया गया था.

यह भी पढ़ें-तुगलकाबाद में बढ़ रही सुरक्षाबलों की तैनाती, लोगों ने कहा- हमने जमीन खरीदी और अब हमें ही हटा रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details