दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साकेतः कॉलोनी के गेट खोलने का MCD ने दिया नोटिस, स्थानीय निवासी और आरडब्ल्यूए के लोग कर रहे विरोध - गेट खोले जाने से चोरी और लूटपाट की समस्या

दक्षिणी दिल्ली के साकेत कॉलोनी के गेट खोलने के आदेश एमसीडी ने जारी किए हैं. इस कारण आरडब्लूए और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि गेट खोले जाने से घरों में लूटपाट की समस्याएं बढ़ेंगी. (MCD gave notice to open gate of saket colony)

स्थानीय लोगों ने गेट खोले जाने का विरोध किया
स्थानीय लोगों ने गेट खोले जाने का विरोध किया

By

Published : Dec 30, 2022, 8:46 PM IST

कॉलोनी के गेट खोलने का MCD ने दिया नोटिस

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके साकेत के एक कॉलोनी के गेट खोले जाने के एमसीडी के आदेश का स्थानीय लोग काफी विरोध कर रहे हैं. गेट खोलने का नोटिस कोर्ट की तरफ से दिया गया है और एमसीडी द्वारा इन लोगों को नोटिस थमाया गया है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. इस कॉलोनी के गेट को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए का आरोप है कि एमसीडी ने इस इलाके के बंद गेट को लेकर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कोर्ट के आदेश पर साकेत इलाके के बंद गेट खोला जाएं. (MCD gave notice to open gate of saket colony)

कॉलोनी के गेट खोले जाने संबंधी एमसीडी का नोटिस

एमसीडी द्वारा दिए गए नोटिस से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. उनका कहना है अगर कॉलोनी के गेट को खोला गया तो पूरे साकेत के लिए सुरक्षा को लेकर गंभीर समस्या शुरू हो जाएगी. दरवाजा खुलने के बाद कई तरह की स्नैचिंग, गाड़ी की चोरी और घरों में लूटपाट शुरू हो जाएगी. दरवाजा बंद होने के कारण इस तरह के अपराध पर काफी हद तक लगाम लगा रहता है. लोगों का कहना है कि बीते कई सालों से एमसीडी के आदेश पर ही साकेत दरवाजे बंद किए गए हैं, लेकिन एमसीडी ने नए नोटिस के तहत इसे खोलने के आदेश दिए हैं.

कॉलोनी के गेट खोले जाने संबंधी एमसीडी का नोटिस

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर दरवाजा खुलता है तो एमसीडी उनकी सुरक्षा के मद्देनजर गेट के दरवाजे पर 24 घंटे के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात करे. साथ ही स्थानीय लोगों का एमसीडी द्वारा भेजे गए इस नोटिस को लेकर कहना है कि एमसीडी में बैठे आला अधिकारी साकेत इलाके के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने निवेदन किया है कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए दरवाजे को खोलने के आदेश को वापस लिए जाएं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details