नई दिल्लीःदेश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के इमरजेंसी विभाग के इंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसके बाद एम्स प्रशासन ने सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फायर ऑफिसर वेदपाल चिकारा ने बताया कि दिल्ली फायर सर्विस को एम्स के इमरजेंसी विभाग में 11:54 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इसपर दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग दूसरी मंजिल के स्टोर रूम में लगी थी, जिसपर समय रहते काबू पाया गया. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही यह पता चलेगा की आग लगने का कारण क्या था.