दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मणिशंकर अय्यर ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, प्रदर्शनकारियों से की शांति की अपील

उन्होंने कहा पिछले 500 से सालों से ये दिन निज़ामुद्दी दरगाह पर इसी तरह चादर चढ़ा कर मनाया जाता रहा है. उन्होंने अमीर खुसरों और हज़रत निज़ामुद्दीन के मोहब्बत की हकीकत भी बयान की.

Mani Shankar Aiyar
मणिशंकर अय्यर

By

Published : Jan 30, 2020, 11:13 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में हजरत निजामुद्दीन फूलों की चादर लेकर पहुंची. उनका काफिला जामिया और होकर शाहीन बाग होकर गुज़रा. यामिनी अय्यर ने जामिया के मंच से छात्रों को शांति से प्रदर्शन की अपील की.

मणिशंकर अय्यर ने चढ़ाई चादर

यामिनी अय्यर ने मंच से कहा कि पिछले 500 से सालों से ये दिन निज़ामुद्दी दरगाह पर इसी तरह चादर चढ़ा कर मनाया जाता रहा है. उन्होंने अमीर खुसरों और हज़रत निज़ामुद्दीन के प्रेम की हकीकत भी बयान की. उन्होंने कहा कि ये हिंदुस्तान का सेलिब्रेशन है. ये हमारी एकता का सेलिब्रेशन है. जिस तरह अमीर खुसरों ने लोंगो को पीले वस्त्र और पीले फूलों के साथ झूमते देखा और वह भी उन पीले फूलों के साथ हज़रत निज़ामुद्दी के पास पहुंचे तो ये देख निज़ामुद्दीन बाबा बहुत खुश हुये जिसके बाद से ये त्योहार हर साल मनाने जाने लगा.

कांग्रेस नेता की हिन्दुस्तान बचाने की अपील
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि मैं अपनी बेटी के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने आया हूं. उन्होंने कहा कि वो सबसे अपील करते है कि अपनी और इन छात्रों की आवाज़ उठाइये और हिंदुस्तान के संविधान को बचाइये. काफिले में मोजूद लोंगो ने कहा कि इस चादर के साथ हम जामिया से शाहीन बाग जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details