नई दिल्ली: राजधानी में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में पर्यावरण का विशेष तौर पर ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली स्थित मांडी गांव के अंबेडकर पार्क में निजी संस्था और स्थानीय लोगों ने मिलकर सैकड़ों पौधे लगाए हैं.
बताया गया है कि हर साल मानसून में ये लोग पौधे लगाते हैं और ख्याल रखते हैं. लोगों ने इस मानसून में भी पौधे लगाने की शुरुआत कर दी है. साथ ही लोगों ने संकल्प लिया है कि वह इन पौधों की देखरेख भी अच्छे से करेंगे.