दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुकानदार पर हथौड़े से वार कर लूटे 16 लाख, पुराने एम्प्लॉई ने रची थी लूट की साजिश

दिल्ली के हौज़ खास थाना इलाके में दुकानदार पर हथौड़े से हमला कर 16 लाख की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई रकम भी बरामद कर ली है. पूछताछ में पता चला कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना एम्प्लॉई है. फिलहाल इनका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

d
d

By

Published : Jan 27, 2023, 4:05 PM IST

दुकानदार पर हथौड़े से हमला कर 16 लाख की लूट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

नई दील्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में दुकानदार पर हमला कर 16 लाख से ज्यादा की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित 3 लुटेरों को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है. इनकी पहचान रवि गुड़िया, आकाश गुड़िया और गगनदीप सिंह के रूप में हुई है. ये दिल्ली के महरौली और गौतम नगर इलाके के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने लूट की रकम से 8 लाख 30 हजार रुपए भी बरामद किया है.

डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 22 जनवरी को गौतम नगर के रहने वाले एक शख्स की पिटाई की वजह से घायल होने की सूचना मिली थी. जिसकी सूचना पर पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची, जहां 39 वर्षीय घायल शख्स ने बताया कि 21-22 जनवरी के बीच की रात वो अपनी दुकान में सो रहा था. देर रात 2:45 बजे वो दुकान के बाहर स्थित वॉशरूम जाने के लिए उठा. वॉशरूम से लौटने के बाद वो दुकान के अंदर आया और शटर लॉक कर सो गया. तभी अचानक दो लड़के उनके सिर पर हथौड़े और पिस्टल की बट से हमला करने लगे, जिसके बाद दोनों बदमाशों ने उनसे शॉप के लॉकर की चाभी के बारे में पूछा और 16 लाख 25 हजार रुपए लॉकर से लूट कर फरार हो गए.

इस मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इसके लिए एसीपी हौज खास की देखरेख में टीम का गठन किया गया था. जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से सबूतों को इकट्ठा किया. इलाके के सीसीटीवी फुटेजों को भी प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया और टेक्निकल सहायता भी ली गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को चोरी की गई रकम के साथ पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में 15वीं मंजिल से गिरकर महिला वकील की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जितेंद उर्फ समर पीड़ित की दुकान में काम किया करता था, जिसे कुछ महीनों पहले दुकान के मालिक ने काम से निकाल दिया था. इसके बाद वो पास के ही स्टेशनरी की शॉप में काम करने लगा था और उससे बदला लेने की योजना बना रहा था. चूंकि उसे दुकान के मालिक का सारा रूटीन पता था, इसलिए उसने दुकान में लूट की योजना बनाई. इसमें उसने गौतम नगर में ही चाय की दुकान चलाने वाले रवि और आकाश के साथ गगनदीप को इसमें शामिल किया.

आकाश पर काफी कर्ज था, इसलिए वो अपने भाई रवि के साथ इस प्लान में शामिल हो गया, जबकि गगनदीप ने पैसों की लालच में उनके साथ हो गया. आरोपी आकाश और गगनदीप ने इसके लिए हथोड़े और टॉय गन की व्यवस्था की और उसे जितेंद उर्फ समर और रवि को दिया. फिर दोनों ने दुकान के बाहर निगरानी भी की, जबकि रवि और जितेंद ने मिल कर लूट को अंजाम दिया और फिर सभी मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच और बाकी रकम की बरामदगी के साथ फरार हुए मास्टरमाईंड जितेंद उर्फ समर की तलाश में लग गयी है.

इसे भी पढ़ें:जान जोखिम में डालकर स्कॉर्पियो से किया स्टंट, वीडियो वायरल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details