दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली ट्रेड फेयर में जूस भी बन रहा लोगों की पसंद - दिल्ली में 41वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल' की थीम के साथ दिल्ली में 41वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू हो चुका है. इस मेले में 29 राज्यों सहित सभी केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं. इस बार ट्रेड फेयर में एक जूस की स्टॉल लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. जूस की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है.

delhi news
जूस भी बन रहा लोगों की पसंद

By

Published : Nov 21, 2022, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर शुरू हो चुका है. 41वां इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर की थीम वोकल फॉर लोकल पर आधारित है. इस थीम पर यहां कुछ चीजें पहली बार देखने को मिल रही हैं. इस बार ट्रेड फेयर में सबसे ज्यादा खाने पीने के स्टॉल, फूड आइटम्स व जूस ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. यहां पर जो भी खाने-पीने की चीजें है ये सभी आइटम भारत में ही बने हुए हैं. इस बार ट्रेड फेयर में जूस का स्टॉल लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. जूस की दुकान पर लोगों की काफी भीड़ नजर आ रही है.

जूस बनाने वाले कंपनी के डायरेक्टर छवि मल्होत्रा का कहना है कि इस बार हमने अपने ब्रांड को ट्रेड फेयर में लगाया है. अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. कम कीमत पर ही जूस उपलब्ध है. सबसे बड़ी बात यह है कि हमारा जूस हेल्दी और लाभदायक है.क्योंकि जूस पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं. हमारी कंपनी पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल, आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही है. इसका सारा मैटेरियल भारत में ही बना है. इसलिए हमारे स्टॉल पर काफी ऑर्डर भी आ चुके हैं. हमारा लक्ष्य है कि भारत के हर एक ग्राहक तक जूस पहुंचे. इसके छह फ्लेवर हैं, जिसमें पाइनएप्पल, लीची, नारियल पानी, क्रीम नारियल पानी, मैंगो और ऑरेंज शामिल हैं. इसमें जेली टाइप्स के फ्रूट्स के पार्ट्स हैं. यह जूस उन्हें हेल्दी के साथ ही तरोताजा भी रखता है.

जूस भी बन रहा लोगों की पसंद

जूस स्टॉल पर पहुंचे साइंटिस्ट गुरु के नाम से प्रख्यात रमन योगी ने बताया कि वाकई जूस बहुत शानदार है. इसकी खास बात यह है कि यह ऑर्गेनिक है. जब कोई कंपनी इस तरह के ब्रांड को बनाती या जूस बनाती है तो लोगों को रोजगार भी मिलता है. यह आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक बेहद ही बड़ा कदम है. इसे सरकारों को सपोर्ट करना चाहिए. दिल्ली सरकार हो या केंद्र की सरकार, इस तरह के प्रोडक्ट को सपोर्ट करेंगे तभी इस प्रकार की कंपनी आगे बढ़ेगी.

जूस भी बन रहा लोगों की पसंद

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः बर्थडे पार्टी में डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

बता दें कि हर साल दिल्ली में देश के व्यापार को बढ़ावा देने के मद्देनजर व्यापार मेला आयोजित किया जाता है. जिसमें तकरीबन भारत के सभी राज्य हिस्सा लेते है और अपने अपने राज्य की आर्थिकता संपन्ना, संस्कृति की झलक पेश करते हैं. इस बार व्यापार मेले में अफगानिस्‍तान, बंगलादेश, बहरीन, बेलारूस, ईरान, नेपाल, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्‍त अरब अमीरात और ब्रिटेन सहित बाहर के 12 देश हिस्‍सा ले रहे हैं. 14 नवंबर से शुरु हुआ मेला 27 नवंबर तक चलेगा. इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 29 राज्यों सहित सभी केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :जनवरी-सितंबर के दौरान आठ प्रमुख शहरों में पांच प्रतिशत महंगे हुए घर : रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details