नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्रसंघ और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल परिसर में सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू हुआ है. जिसका जेएनयू छात्रसंघ और एनएसयूआई ने विरोध किया है.
JNU में लगाए जा रहे हैं CCTV, छात्रसंघ ने शुरू किया विरोध
जेएनयू में प्रशासन की ओर से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के फैसला का जेएनयू छात्रसंघ विरोध कर रहा है. छात्रसंघ महासचिव सतीश चंद्र यादव ने कहा कि सीसीटीवी का कोई लाभ नहीं होगा. क्योंकि 5 जनवरी की घटना में नकाबपोशों की पहचान करने में भी सीसीटीवी कारगार साबित नहीं हुए थे.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी लगे होने का कोई लाभ नहीं होता है, क्योंकि 5 जनवरी को जब जेएनयू में नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला किया. इस पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा उनकी पहचान करने में कारगर साबित नहीं हुआ.
इन जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी
बता दें कि सीसीटीवी कैमरे महानदी हॉस्टल, यमुना हॉस्टल, कोइना हॉस्टल, नर्मदा डॉरमेट्री, नर्मदा हॉस्टल, चंद्रभागा हॉस्टल, लोहित डॉरमेट्री, लोहित हॉस्टल, साबरमती डॉरमेट्री, दामोदर डॉरमेट्री, ताप्ती हॉस्टल, माही मांडवी हॉस्टल, गोदावरी हॉस्टल, झेलम हॉस्टल, गंगा हॉस्टल, पेरियार हॉस्टल, सतलुज हॉस्टल और ब्रह्मापुत्र हॉस्टल सहित कई जगहों पर लगाए जाएंगे.
बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया 23 मार्च तक पूरी करने के लिए कहा गया है. जिसमें करीब 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है.