दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU के समर्थन में उतरे जामिया के छात्र, पेंटिग बनाकर दिया मैसेज

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र जेएनयू में हुई मारपीट के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. उन्होंने जेएनयू के समर्थन में एक पेंटिग बनाकर एकजुटता का संदेश दिया.

Jamia supports JNU
जेएनयू के समर्थन में जामिया

By

Published : Jan 7, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू में गुंडागर्दी के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी विरोध कर रहे हैं. CAA और NRC को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच छात्रों ने पेंटिग बनाकर विरोध जताया. छात्रों ने हिंसा को लेकर जो पेंटिंग बनाई उसमें तमाम यूनिवर्सिटीज की एकजुटता दर्शाई गई है.

दरअसल 5 जनवरी की शाम जेएनयू में नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया. गुंडों की इस मार-पिटाई पर जामिया के छात्रों में गुस्सा है.

जेएनयू में हुई मारपीट के खिलाफ विरोध

पेंटिग बनाकर आजादी की मांग

जामिया के छात्रों ने जेएनयू हमले के बाद तमाम यूनिवर्सिटीज को साथ लेकर तिरंगे के रंग की पेंटिग का निर्माण किया. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की एकजुटता दिखाते हुए आजादी की मांग की गई है.

छात्रों में हमले को लेकर रोष

जामिया से पीएचडी कर रहे छात्र हसनैन ने बताया कि इस तरह शिक्षा के मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है. पहले जामिया में लाईब्रेरी में घुसकर पुलिस के साथ मिलकर इन गुंडों ने मारपीट की और अब देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में घुसकर लड़कियों और अध्यापकों पर हमला किया गया.

हसनैन ने कहा-

जेएनयू हमेशा से जामिया के समर्थन में आगे आया है. आज हम तमाम यूनिवर्सिटीज जेएनयू के साथ हैं. हम मांग करते हैं कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

बता दें कि इस हिंसा में छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष सहित 34 छात्र घायल हुए हैं. आइशी को आरोप है कि ये हमला बीजेपी और संघ के लोगों ने कराया है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details