नई दिल्ली: जेएनयू में गुंडागर्दी के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी विरोध कर रहे हैं. CAA और NRC को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच छात्रों ने पेंटिग बनाकर विरोध जताया. छात्रों ने हिंसा को लेकर जो पेंटिंग बनाई उसमें तमाम यूनिवर्सिटीज की एकजुटता दर्शाई गई है.
दरअसल 5 जनवरी की शाम जेएनयू में नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया. गुंडों की इस मार-पिटाई पर जामिया के छात्रों में गुस्सा है.
पेंटिग बनाकर आजादी की मांग
जामिया के छात्रों ने जेएनयू हमले के बाद तमाम यूनिवर्सिटीज को साथ लेकर तिरंगे के रंग की पेंटिग का निर्माण किया. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की एकजुटता दिखाते हुए आजादी की मांग की गई है.