दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया: प्रदर्शन के बाद छात्रों ने कैंपस के बाहर की सफाई - जामिया स्टूडेंट प्रोटेस्ट सीएए

पिछले रविवार से जामिया में नागिरकता संशोधन एक्ट को लेकर हुई पुलिस और छात्रों के बीच झड़प के बाद स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच छात्रों ने देर रात कैंपस के बाहर सफाई भी की. वहां मौजूद छात्रों ने बताया कि यदि हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि हम गंदगी फैलाएंगे

jamia student protest, protest CAA
जामिया प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2019, 11:04 AM IST

नई दिल्ली: जामिया में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने जामिया रोड की सफाई का जिम्मा भी उठाया. प्रोटेस्ट के बाद देर रात वहां मौजूद छात्रों ने रोड पर सफाई की. साथ ही सारा कूड़ा इकट्ठा किया.

प्रदर्शन के बाद छात्रों ने की सफाई


छात्रों ने कैंपस के बाहर से कूड़ा उठाया
आपको बता दें कि जामिया के छात्र प्रदर्शन करते हुए बराबर अपनी मांग पर अड़े हुए है. लेकिन प्रदर्शनकारी छात्रों को अपने कैंपस के बाहर गंदगी भी पसंद नहीं आ रही है. देर रात जब जामिया रोड पर लोगों की तादाद में थोड़ी कमी आई, तो वहां मौजूद छात्रों ने रोड पर बिखरे कूड़े को समेटना शुरू कर दिया. एक-एक कर सभी प्रदर्शनकारी छात्र कूड़ा बीनते नजर आए. जिसके बाद उन्होंने बकायदा कूड़े को एक कट्टे की मदद से भरा और उसे कूड़ेदान तक भी पहुंचाया.

'प्रोटेस्ट का मतलब गंदगी फैलाना नहीं'
वहां मौजूद छात्रों ने बताया कि यदि हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि हम गंदगी फैलाएंगे. उन्होंने बताया कि पूरा दिन लोग यहां रहते हैं. खाने-पीने का भी समय नहीं मिल पाता, तो सभी यहीं खाना खाते हैं. जिससे यहां कूड़ा बढ़ जाता है, लेकिन हम किसी भी तरह यहां से गुजरने वालों को कोई परेशानी नहीं पहुंचाना चाहते. इसलिए खुद ही बिना किसी नगर निगम की मदद से यहां से कूड़ा समेट कर फेंक कर आ जाते हैं.

गौरतलब है कि पिछले रविवार से यहां नागिरकता संशोधन एक्ट को लेकर हुई पुलिस और छात्रों के बीच झड़प के बाद स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में देर रात भी प्रदर्शन जारी रहा और छात्र अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details