नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है.
वहीं दूसरी ओर इस लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार, मजदूर तबके के लोगों के लिए राशन की समस्या बड़ी होती जा रही थी. जिसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पिछले दिनों ही एक खबर चलाई थी. जिस खबर को पढ़कर माइनॉरिटी कमिटी के करतार सिंह कोचर ने तुरंत एक्शन लिया और लगभग 150 से ज्यादा मजदूर परिवारों के लिए राशन का इंतजाम किया.