दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'दिल मोदी-मोदी हो गया की करिए की...' गानों से हंसराज ने BJP प्रत्याशी मिलन समारोह में बांधा समा - Lok Sabha Chunav

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी संसदीय सीट से दोबारा प्रत्याशी बनाए गए मनोज तिवारी ने मंच से अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए सभी प्रत्याशियों का स्वागत किया.

भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को बुलाकर प्रत्याशी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

By

Published : Apr 26, 2019, 5:55 PM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से प्रत्याशियों का ऐलान और उनका नामांकन कराने के बाद शुक्रवार को भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को एक मंच पर बुलाकर प्रत्याशी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें पार्टी के सात प्रत्याशियों में से शुरू में तीन ही मंच पर मौजूद हो पाए तो कुछ देर बाद तीन और प्रत्याशी बारी-बारी से आए.

भाजपा ने प्रदेश कार्यालय में सभी प्रत्याशियों को बुलाकर प्रत्याशी मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

पश्चिमी दिल्ली से पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा अपने क्षेत्र में व्यस्तता के चलते प्रत्याशी मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी संसदीय सीट से दोबारा प्रत्याशी बनाए गए मनोज तिवारी ने मंच से अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए सभी प्रत्याशियों का स्वागत किया. मंच पर मौजूद पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी उन्होंने अभिनंदन किया. साथ ही औपचारिक तौर पर एक-एक कर सभी संसदीय क्षेत्रों के लिए उतारे गए प्रत्याशियों से मीडिया को परिचय कराया और उन्हें 2 मिनट में अपनी बात रखने को कहा.

'दिल मोदी-मोदी हो गया की करिए की करिए' गानों से हंसराज ने BJP प्रत्याशी मिलन समारोह में बांधा समा

इन गानों से हंसराज ने बांधा समा
अंत में जब उत्तर-पश्चिमी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने माइक थामी तो अपनी गायकी से प्रत्याशी मिलन के महफिल को लूट लिया. अपने सभी प्रसिद्ध गाने के बोल को मोदी के रंग में रंगते हुए मंच से सुनाया. दिल मोदी-मोदी हो गया की करिए की करिए, दिल मोदी मोदी हो गया मोदी-मोदी-मोदी, नित खैर मंगा सोनी...

ये उम्मीदवार रहें मौजूद
प्रत्याशी मिलन कार्यक्रम के दौरान रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन, गौतम गंभीर, मीनाक्षी लेखी प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में किस मुद्दे पर मतदाताओं से वोट मांगेंगे यह बात रखी. वहीं अरविंद केजरीवाल शासित दिल्ली सरकार की कथनी और करनी को लेकर भी मंच से खूब कोसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details