नई दिल्ली:दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों पुस्तक मेला लगा का आयोजन हो रहा है. मेले में अलग-अलग लेखक अपनी किताबें लॉन्च कर रहे हैं. इसी कड़ी में C&S इलेक्ट्रिक लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन रविंद्र नाथ खन्ना ने अपनी किताब को भी लॉन्च किया. उन्होंने किताब का नाम गैरेज टू द ग्लोब रखा है. उनका दावा है कि इसमें 51 मंत्र हैं और जो भी आदमी इस किताब को पढ़ेगा उसे सफलता निश्चित ही मिलेगी.
Book Fair 2020: Garage To The Globe हुई लॉन्च, सफलता के 51 मंत्र है मौजूद - New Delhi World Book Fair 2020
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेला में C&S इलेक्ट्रिक लिमिटेड के चेयरमैन रविंद्र नाथ खन्ना ने अपनी किताब Garage to the globe को लॉन्च किया. इस बुक में 51 मंत्र दिए हुए हैं जो किसी भी इंसान को सफलता की रोह पर ले जाएगा.
किताब है बहुत प्रभावशाली
बता दें कि वहां पर मौजूद एक प्रमुख प्रकाशन संस्थान के संपादक ने बताया कि उन्होंने यह किताब थोड़ी सी ही पढ़ी है लेकिन उन्हें ये बहुत प्रभावी और प्रेरक लगी. उन्होंने कहा कि जहां तक मैंने इस पुस्तक को पढ़ा तो ये बेहद रोमांतक है और इसे मैं आगे जरूर पढ़ना चाहूंगी. इस पुस्तक में बताया है कैसे एक आदमी छोटे से कमरे से शुरुआत करता है और आगे कहां से कहां पहुंच जाता है. मेरे हिसाब से सभी को एक बार ये पुस्तक पढ़नी चाहिए.
51 मंत्र पढ़े और सफलता पर चले
इस किताब में दावा किया जा रहा है कि अगर एक बार आप इस किताब को पढ़ेंगे तो ये आपको काफी रोचक लगेगी. इसके साथ ही इसमें जो 51 आसान मंत्र सफलता के दिए गए हैं उन्हें आपको हर एक दिन फॉलो करना पड़ेगा. जिससे आप भी अपने बिजनेस में बहुत आगे जा सकते हैं. इसके साथ ही सीएस के चेयरमैन और फाउंडर रविन्द्र नाथ खन्ना का पूरा जीवन परिचय इस बुक में दिया गया है कि कैसे उन्होंने जिंदगी में आगे सफलता प्राप्त की.