नई दिल्ली: डाइबिटीज, आईबीएस, पार्किंसन और हाइपरटेंशन जैसी खतरनाक बीमारियों से जूझने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को अगर कोरोना संक्रमण हो जाय तो क्या ऐसे व्यक्ति का बचना संभव है? शायद नहीं,लेकिन एनडीएमसी के पूर्व सीएमओ डॉ अनिल बंसल घर पर रहते हुए कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं.
डॉ अनिल बंसल बताते हैं कि 15 नवंबर को उन्हें हल्की बुखार आई थी, साथ में थोड़ी खांसी भी हो रही थी. जब उन्होंने जांच करवाया तो वो कोविड पॉजिटिव निकले. यह उनके लिए बेहद डरावनी वाली रिपोर्ट थी. हालांकि डॉ बंसल एक विशेषज्ञ डॉक्टर हैं. यह डर इसलिए बड़ा था, क्योंकि उनकी उम्र 65 वर्ष है, डायबिटीज पार्किंसन और हाई ब्लड प्रेशर जैसी खतरनाक बीमारी पीड़ित भी हैं उन्होंने ऐसे कई मरीजों को देखा जो इस परिस्थिति में कोविड संक्रमित होने के बाद सरवाइव नहीं कर पाए थे.
हिम्मत है समस्याओं का हल
डॉक्टर बंसल ने तुरंत अपने फेफड़े में वायरल लोड की जांच के लिए सीटी स्कैन कराया. उन्हें यह जानकर थोड़ी राहत मिली कि उनके फेफड़े में वायरस की मात्रा बहुत कम थी. डॉक्टर बंसल ने घर पर ही रह कर कोरोना संक्रमण को मैनेज करने का निर्णय लिया. इस बीच वे लगातार अपने सांस संबंधी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की संपर्क में बने रहे.
ये भी देखें:-नवंबर की तुलना में दो तिहाई कम हुए एक्टिव केस, स्वास्थ्य मंत्री बोले कम हो रहा प्रकोप