दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ MCD: झुग्गी-झोपड़ियों को ड्रोन से किया जा रहा सैनिटाइज - सैनिटाइजेशन

दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए झुग्गी-झोपड़ियों में भी ड्रोन की मदद से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले इलाके में पिछले कई दिनों से ये अभियान चलाया जा रहा है.

slums being sanitized by drones in South MCD
झुग्गी-झोंपड़ी सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 7, 2020, 1:01 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के कहर को देखते हुए झुग्गी-झोपड़ियों में अब ड्रोन की मदद से सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. साउथ एमसीडी के अधीन आने वाले इलाके में पिछले कई दिनों से ये अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अभी तक 60 हजार घरों पर छिड़काव किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से 30-30 मिनट के 10 राउंड लेकर लगभग 25 किलो सोडियम हाइपोक्लोराट सॉल्यूशन का छिड़काव किया जाता है.

ड्रोन एक बार में 5 लीटर से अधिक सोडियम हाइपोक्लोराइट और ब्लीचिंग सोल्यूशन का छिड़काव कर सकता है और इसका उपयोग बड़े क्षेत्रों को आसानी से सैनिटाइज करने के लिए किया जा सकता है.अधिकारियों ने बताया कि 200 इलाकों और लगभग 60 हजार घरों को सैनिटाइज किया जा चुका है. इस काम में 29 टैंकरों और 1200 नैपसैक पंपों द्वारा छिड़काव किया गया है.

वहीं निगम की टीम द्वारा लगभग 3500 सौ क्वारंटीन किए गए लोगों के घरों की निगरानी का काम भी घर-घर जाकर किया जा रहा है. इस टीम में जिनमें 750 नर्स, 1100 डीबीसी कर्मचारी शामिल हैं. अधिकारियों का दावा है कि रोजाना टारगेट से कहीं अधिक सैनिटाइजेशन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details