नई दिल्ली: एनएमसी बिल के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. डॉक्टरों के विरोध के बीच मोदी सरकार ने राज्यसभा में एनएमसी बिल को पास करा दिया है.
डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को रही परेशानियां बता दें कि इसी बिल को लेकर सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों भी हड़ताल पर हैं, इसी के कारण अस्पताल में मरीजों के इमरजेंसी वार्ड में भी एंट्री नहीं मिल रही है, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
क्या है पूरा मामला
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया यानी कि एमसीआई की जगह नेशनल मेडिकल कमिशन यानी कि एनएमसी बिल को मोदी सरकार ने राज्यसभा में पास करा दिया है और इसी बिल के खिलाफ देशभर के डॉक्टर सड़कों पर उतर आए हैं और अधिकांश डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सरकार इस पर एक्शन नहीं लेती तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगा.