नई दिल्लीःदिल्ली सरकार का एक वादा काफी चर्चा में रहा था, बिजली हाफ और पानी माफ. लेकिन दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं स्थित झुग्गी में रहनेवाले एक शख्स का बिजली बिल सुनकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, इस शख्स को 34 हजार रुपये का बिल थमाया गया है जो चंद महीने का है. यह सिर्फ झुग्गी में रहनेवाले एक घर का मामला नहीं है बल्कि ऐसे ही बिजली बिल कई घरों में आ रहे हैं. (electricity department handed over a bill of 34 thousand rupees)
धौला कुआं स्थित एक झुग्गी में रहनेवाले ओमी को बिजली विभाग ने दो बिल थमाए थे. पहला बिल मार्च 2022 का है, जिसमें बिल शून्य आया है और वहीं लाल रंग का जो बिल है, वह नवंबर के महीने का है, जिसमें देय राशि 34650 रुपए है. जब ईटीवी भारत की टीम ने झुग्गी का जायजा लिया तो देखा की इस घर में एक ट्यूबलाइट है और गर्मी के महीने के लिए एक छोटा सा पंखा लगा हुआ है. ऐसे में महज थोड़े से बिजली के खर्च में हजारों रुपए कैसे आ गया. ओमी का कहना है कि ₹300 दहाड़ी करके अपने परिवार का पेट पालता है. ऐसे में बिजली विभाग की तरफ से राहत नहीं दी गई तो वह इतना पैसा देने की स्थिति में नहीं है.
धौला कुआं के इस कैंप में हजारों रुपए के बिजली का बिल सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं है. वहां रहनेवाली एक दूसरी महिला को भी 10 हजार रुपए का बिल आया है. बिजली विभाग ने तो इसके मीटर तक उखाड़ ले गए हैं. इस महिला के घर में बस एक बल्ब जलता था. ऐसे में इतना का बिल आना बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. बात बिजली की करें तो इस कैंप के लिए बीएसईएस द्वारा स्पेशल ट्रांसफार्मर लगा तो दिया गया है, लेकिन उसके नाम पर इन गरीब लोगों से हजारों रुपए की उगाही हो रही है.