दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ एक्सटेंशन में 12 गाड़ियों के शीशे तोड़कर ECM की चोरी, चोरों की करतूत CCTV कैमरे में कैद - गाड़ियों के शीशों तोड़कर ईसीएम की चोरी

ECM plates stolen from cars in Delhi: दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 से चोरों ने गाड़ियों के शीशों को तोड़कर उसके अंदर से ईसीएम चुराकर ले गए, जिसके एक ECM की कीमत 45 से 55 हजार के बीच है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 10:41 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पॉश इलाके के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने 12 गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसके अंदर से ईसीएस चुरा ले गए. एक ECM की कीमत 45 से 55 हजार के बीच है. स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ियों में चोरी की वारदात के बारे में सुबह पता चला. जिन गाड़ियों को निशाना बनाया गया है उनमें हुंडई की क्रेटा, i20 आदि गाड़ियां शामिल हैं.

घटना के बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मामले की सूचना दी. स्थानीय लोगों का कहना है की चोरों ने बेखौफ होकर एक साथ इतनी गाड़ियों को निशाना बनाया है. पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि गुरुवार को सेवा नगर से भी कई गाड़ियों से ईसीएस बॉक्स चोरी हुआ है. साउथ एक्सटेंशन में हुई इस वारदात के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन कर रही है.

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार के साइड वाले शीशे को तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरी की यह वारदात पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें एक शख्स कार का शिशा तोड़कर चोरी करते दिख रहा है. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की को शिशस कर रही है.

इस मामले को लेकर साउथ डिस्ट्रिक्ट डीसीपी का कहना है की, स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कुल 12 गाड़ियों से ECM चोरी की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज से भी पता लगाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details