दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

7 मेट्रो स्टेशनों पर ई- साइकल सेवा शुरू, ऐप से करें भुगतान - etv bharat

डीएमआरसी घर एवं दफ्तर तक लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा देने जा रही है. इसके लिए DMRC ने 7 मेट्रो स्टेशनों पर ई- साइकल सेवा शुरू की है.

E-cycle service started at 7 metro stations in delhi
मेट्रो स्टेशनों पर ई- साइकल सेवा शुरू

By

Published : Dec 11, 2019, 1:10 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 11:28 AM IST

नई दिल्ली: मेट्रो स्टेशन से घर एवं दफ्तर तक लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए डीएमआरसी लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए साइकल, युलू बाइक और अब ई-साईकल सेवा की शुरुआत की गई है.

मेट्रो स्टेशनों पर ई- साइकल सेवा शुरू

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर और साकेत मेट्रो स्टेशन पर एक निजी कंपनी के द्वारा ई- साइकिल सेवा की शुरुआत की गई है. ऐप के जरिए इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

7 मेट्रो स्टेशनों पर ई- साइकल सेवा शुरू
डीएमआरसी के अनुसार दिल्ली के सात मेट्रो स्टेशनों पर ई- साइकल सेवा शुरू करने के बाद अब इलेक्ट्रिक साईकल सेवा को दो अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी शुरू किया गया है. यह दोनों स्टेशन दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर और साकेत हैं.

मंगलवार को डीएमआरसी के ऑपरेशन डायरेक्टर एके गर्ग ने मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ई-साईकल को रवाना किया. इस मौके पर एके गर्ग ने कहा कि यह साइकिलें बैटरी से चलती हैं.

लास्ट माइल कनेक्टिविटी में अहम भूमिका
एके गर्ग ने कहा कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका इस तरह की सेवाएं निभा रही हैं. इसकी वजह से जहां एक तरफ सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा तो वहीं दूसरी तरफ यह पर्यावरण में प्रदूषण को भी कम करेंगी. डीएमआरसी इको फ्रेंडली को बढ़ावा देती है और उसमें यह भी एक हिस्सा है. यह ई-साईकल सेवा एक निजी कंपनी द्वारा दी जा रही है और कोई भी शख्स उनका ऐप डाउनलोड कर इसकी सेवा ले सकता है.

पहले से मौजूद हैं ये सेवाएं
बीते सितंबर माह में डीएमआरसी ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर इस तरह की युलु बाइक सेवा सात मेट्रो स्टेशन पर शुरू की थी. अब तक इसे 25 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू किया जा चुका है. डीएमआरसी अन्य निजी ऑपरेटर के माध्यम से 22 जगहों पर साइकल सेवा भी दे रही है जो 20 स्टेशन पर उपलब्ध है. डीएमआरसी ने अपने मेट्रो स्टेशनों पर ऐसी साइकिलों के लिए पार्किंग की जगह भी मुहैया कराई है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details