नई दिल्ली:नेहरू युवा केंद्र और अरबिंदो कॉलेज द्वारा जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान दक्षिणी दिल्ली एसडीएम पवन कुमार उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलू थदानी ने की. कार्यक्रम का विषय 'पंच प्रण' था, जिसमें नेहरू युवा केंद्र एवं जिला प्रशासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, डाक विभाग, कौशल विकास मिशन, गैर सरकारी संगठनों एवं सहायता समूहों द्वारा भागीदारी और आजादी पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई.
इस एकदिवसीय आयोजन में 5 विभिन्न श्रेणियों की प्रतियोगिताओं में लगभग 350 स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ युवा क्लब के लोगों की भागीदारी रही, जिसमें प्रतियोगिता-पेंटिंग, कविता, फोटोग्राफी, अमृत काल के थीम पर भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समूह नृत्य आदि में 15-29 साल के छात्रों ने भाग लिया. अथितियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.