नई दिल्ली: फ्रीडम फाइटर कॉलोनी के लोगों ने ईटीवी भारत से कहा कि पार्क में गंदगी के बारे में निगम पार्षद संजय ठाकुर से कई बार उन लोगों ने शिकायत की है. लेकिन शिकायत करने के बाद भी नेताजी सुभाष चंद्र पार्क को साफ नहीं करवाया जा रहा है. यहां पर खेलने आने वाले बच्चों ने ईटीवी भारत को बताया कि खेलने-कूदने के लिए वे लोग खुद से ही पार्क को साफ करते हैं. सरकार की तरफ से पार्क को साफ नहीं करवाया जाता है.
नेताजी सुभाष चंद्र पार्क में गंदगी और जलभराव, बच्चे खुद करते हैं सफाई
साउथ दिल्ली के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में बने नेताजी सुभाष चंद्र पार्क की सुभाष चंद्र पार्क में इस वक्त जगह-जगह पर जलभराव है. पार्क में ही घोड़ों को बांधा जा रहा है. कूड़े का ढेर लगा हुआ है, लेकिन इस पर सुध लेने के लिए कोई तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें:-उत्तर पूर्वी दिल्ली: मौजपुर वार्ड में 30 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन
जब प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे थे. उसी वक्त नेताजी सुभाष चंद्र पर्व को सैदुलाजाब से निगम पार्षद संजय ठाकुर की तरफ से साफ करवाया गया था. अब 4 महीने बीत जाने के बाद भी नेताजी सुभाष चंद्र पार्क को एक बार भी साफ नहीं करवाया गया है.
गंदगी के कारण बच्चों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है. ईटीवी भारत को बच्चे बताते हैं कि वे खुद ही पार्क की साफ-सफाई करने को मजबूर हैं.