नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट ने लॉकडाउन पीरियड का समर्थन किया है. प्रवीण खंडेलवाल ने वीडियो जारी करके व्यापारियों और लोगो से लॉकडाउन के दौरान नियमों के पालन करने की अपील की है.
लॉकडाउन पीरियड के दौरान दिल्ली के सभी रिटेल और थोक बाजार रहेंगे बंद.
लॉकडाउन में पैनिक होने की जरूरत नहीं
पूरा देश इस समय मेडिकल इमरजेंसी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में दिल्ली के अंदर सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. यह लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रहेगा. इसी बीच दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने जनता से अपील की है कि इस लॉकडाउन पीरियड के अंदर लोगों को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है.