नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और राजधानी दिल्ली को रेड जोन भी घोषित कर दिया गया है. वहीं दिल्ली सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किसी भी तरीके से कोरोना वायरस पर काबू पाया जाए.
लॉकडाउनः चप्पे-चप्पे पर ड्रोन के जरिए निगरानी दिल्ली पुलिस की नजर - दिल्ली पुलिस
लॉकडाउन के पालन के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रख रही है. वहीं कैमरे में लगे माइक के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि आप घर चले जाएं.
लॉकडाउन में ड्रोन का इस्तेमाल
दिल्ली सरकार लगातार यह अपील कर रही है कि लोग अपने घरों में ही रहें. राज्य सरकार की इस जंग में दिल्ली पुलिस भी लगातार साथ दे रही है. दिल्ली पुलिस लगातार ड्रोन से आवाजाही वाले इलाकों में नजर रख रही है.
साथ ही सब्जी मंडी में भी निगरानी रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस का ड्रोन खास तकनीक से बनाया गया है और इसमें स्पीकर भी लगे हुए हैं. लोगों को लगातार अनाउंस कर बताया जा रहा है कि आप लोग दूरी बनाए रखिए.