दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लामपुर सेवा सदन का दिल्ली सरकार करेगी विस्तार ! - लामपुर सेवा सदन दिल्ली

दिल्ली सरकार मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के रहने के लिए लामपुर स्थित सेवा सदन परिसर का करेगी पुननिर्माण, परिसर में रह सकेंगे 1500 दिव्यांग बच्चे. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने लामपुर स्थित सेवा सदन परिसर का किया निरीक्षण.

Lampur Sewa Sadan
लामपुर सेवा सदन का दिल्ली सरकार करेगी जीर्णोद्धार

By

Published : Jul 23, 2022, 10:30 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के रहने के लिए लामपुर में स्थित सेवा सदन परिसर का पुननिर्माण करेगी. यहां करीब 1500 मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे रह पाएंगे. जिनके लिए बहुमंजिला आवासीय परिसर बनाया जाएगा. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को लामपुर में बने सेवा सदन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग के निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा मंत्री समाज कल्याण विभाग के सहयोग से समर्थनाम ट्रस्ट द्वारा नॉर्थ वेस्ट जिला में आयोजित दिव्यांग रोजगार मेला में भी शामिल हुए.

सेवासदन में 1500 दिव्यांग बच्चों के रहने की व्यवस्था

समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि इस आवासीय परिसर में 1500 दिव्यांग बच्चों के रहने की सुविधा होगी. इसकी बिल्डिंग को बहुमंजिला बनाया जाएगा. यहां रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर परवरिश और अच्छी शिक्षा दी जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हर दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

लामपुर सेवा सदन का दिल्ली सरकार करेगी जीर्णोद्धार

मंत्री ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ

सेवा सदन का दौरा करने के बाद समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने समाज कल्याण विभाग द्वारा नॉर्थ वेस्ट जिला कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ किया. यह रोजगार मेला समाज कल्याण विभाग और समर्थनाम ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया था. इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग लोगों को नौकरी देना और उन्हें सशक्त बनाना है. इस दौरान लगभग 25 से अधिक प्रमुख मल्टी नेशनल कंपनियां जैसे ग्लोबेल प्राइड, कॉन्सेन्ट्रिक्स, आईबीएम सहित तमाम कंपनियों व लोगों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया. वहीं, करीब 450 दिव्यांग बच्चों ने भी भाग लिया, जिसमें से 85 को शॉर्ट लिस्ट किया गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details