नई दिल्ली:दिल्ली सरकार मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के रहने के लिए लामपुर में स्थित सेवा सदन परिसर का पुननिर्माण करेगी. यहां करीब 1500 मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे रह पाएंगे. जिनके लिए बहुमंजिला आवासीय परिसर बनाया जाएगा. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को लामपुर में बने सेवा सदन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग के निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा मंत्री समाज कल्याण विभाग के सहयोग से समर्थनाम ट्रस्ट द्वारा नॉर्थ वेस्ट जिला में आयोजित दिव्यांग रोजगार मेला में भी शामिल हुए.
सेवासदन में 1500 दिव्यांग बच्चों के रहने की व्यवस्था
समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि इस आवासीय परिसर में 1500 दिव्यांग बच्चों के रहने की सुविधा होगी. इसकी बिल्डिंग को बहुमंजिला बनाया जाएगा. यहां रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर परवरिश और अच्छी शिक्षा दी जाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हर दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.