नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे. तब काफी कुछ बदला हुआ दिखाई देगा. इसी तरह दिल्ली सरकार की ओर से छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया है. वहीं कोरोना महामारी से लड़ते हुए अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी, सैनिटेशन कर्मचारी, कोरोना से ठीक होने वाले कुछ मरीज इस बार स्वतंत्र दिवस समारोह में विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होंगे.
आयोजन को लेकर दिशानिर्देश जारी
गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए हिदायत दी है. भीड़भाड़ ना करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिन लोगों को बुलाया जाएगा, वो दूरी बना कर बैठेंगे. इस बार स्टेडियम में बच्चों को नहीं बुलाया गया है.