दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह पर भी कोरोना का साया, अधिकांश रहेंगे दूर

गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए हिदायत दी है. भीड़भाड़ ना करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिन लोगों को बुलाया जाएगा, वो दूरी बना कर बैठेंगे. इस बार स्टेडियम में बच्चों को नहीं बुलाया गया है.

By

Published : Jul 27, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 12:57 PM IST

Independence day celebration
स्वतंत्रता दिवस सामरोह

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देश में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे. तब काफी कुछ बदला हुआ दिखाई देगा. इसी तरह दिल्ली सरकार की ओर से छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया है. वहीं कोरोना महामारी से लड़ते हुए अपनी सेवा देने वाले डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी, सैनिटेशन कर्मचारी, कोरोना से ठीक होने वाले कुछ मरीज इस बार स्वतंत्र दिवस समारोह में विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होंगे.

स्वतंत्रता दिवस सामरोह की तैयारी

आयोजन को लेकर दिशानिर्देश जारी

गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए हिदायत दी है. भीड़भाड़ ना करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिन लोगों को बुलाया जाएगा, वो दूरी बना कर बैठेंगे. इस बार स्टेडियम में बच्चों को नहीं बुलाया गया है.


सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान



छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सभी को मास्क पहनना अनिवार्य, सैनिटाइजेशन और कोरोना से लड़ने के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है.


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री झंडा फहराएंगे, राष्ट्रगान बजेगा, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, होमगार्ड, एनसीसी, गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री का भाषण और उसके बाद पूरा कार्यक्रम एक घंटे में खत्म हो जाएगा.


स्वतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोनावरियर्स जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सैनिटेशन कर्मचारी को समारोह में बुला सकते हैं. कोरोना से ठीक होने वाले कुछ मरीजों को भी उत्सव में बुलाया जाएगा. पुलिस बैंड के कार्यक्रम को रिकॉर्ड कर बड़े स्क्रीन, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा. ताकि जो भी लोग देखना चाहेंगे इसे देख सके.

Last Updated : Jul 27, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details