नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली नगर निगम के स्कूलों की सुरक्षा के मामले में दिल्ली नगर निगम आयुक्त को समन जारी किया है. आयोग ने दिल्ली के प्राथमिक विद्यालयों में लड़कियों की सुरक्षा की स्थिति की जांच शुरू की है और इस संबंध में मई 2022 में आयोग ने दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित चार प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया था. टीम ने स्कूल भवनों का निरीक्षण किया और साथ ही छात्रों, शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की. निरीक्षण के दौरान आयोग द्वारा कई स्पष्ट अनियमितताएं और कमियां देखी गईं. इसलिए आयोग ने 23 मई को नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी. इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे में नगर निगम द्वारा उठाए गए तत्काल कदमों की विस्तृत जानकारी देने के बजाय, निगम ने आयोग से अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए दो महीने का समय मांगा है और देरी के लिए हाल ही में हुए तीनों नगर निगमों के एकीकरण का हवाला दिया है.
DCW ने अब नगर निगम आयुक्त को समन जारी कर फाइल की कॉपी मांगा
आयोग ने अब नगर निगम आयुक्त को समन जारी कर विस्तृत जवाब देने के साथ-साथ उस फाइल की कॉपी मांगी है, जिस पर आयोग द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. आयोग ने अपने समन में कहा है कि नगर निगम स्कूलों में खतरनाक परिस्थितियों में पढ़ने वाली छात्राओं सहित लाखों छात्रों को गंभीर खतरे का सामना करने के बावजूद नगर निगम इतनी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने में विफल रहा है.
कार्रवाई नहीं होने से आयोग ने नाराजगी व्यक्त की