दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में देश के पहले हैंप एक्सपो का आयोजन, पहली बार हैंप प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनियां आईं एक मंच पर - दिल्ली में हैंप

हैंप प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में देश का पहला हैंप एक्सपो को आयोजित किया गया, जिसके लिए हैंप प्रॉडक्ट बनाने वाली कई कंपनियां एक मंच आईं.

हैंप एक्सपो का आयोजन
हैंप एक्सपो का आयोजन

By

Published : May 16, 2022, 10:34 AM IST

नई दिल्ली:दुनियाभर में दवाइयां बनाने में हैंप यानी भांग के बीजों, पत्तों और तने के हिस्सों का इस्तेमाल सदियों से होता आया है, लेकिन आमतौर पर इस बारे में न तो ज्यादा बातचीत होती है और न ही ज्यादा जानकारी लोगों को मिलती है. भांग को केवल नशे की वस्तु मान लिया जाता है, जबकि उसके औषधीय गुणों का जिक्र और उनका इस्तेमाल आयुर्वेद से लेकर आधुनिक मेडिकल साइंस तक में होता आया है, लेकिन जागरूकता के अभाव में इसके इस महत्व के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है.

अब इस संबंध में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और हैंप प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियां आगे आ रही हैं. इसी दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए दिल्ली में देश का पहला हैंप एक्सपो 13 से 14 मई को आयोजित किया गया है, जिसमें देश की प्रमुख हैंप कंपनियों के अलावा हैंप कैनिबीज के वैद्य भी हिस्सा ले रहे हैं. इंडियन वैद्य डॉट कॉम और कैनिबीज वैद्य डॉट कॉम द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय हैंप ऐक्सपो 2022 का शुभारंभ दिल्ली के द लीला एम्बियंस कन्वेंशन में राज्यसभा सांसद डाॅ अनिल अग्रवाल के द्वारा किया गया.

हैंप एक्सपो का आयोजन

इस अवसर पर दिल्ली पैरामेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डाॅ प्रदीप कुमार अग्रवाल, बीजेपी नेता मुकेश शुक्ला और विदुषी उपाध्याय, डीसीपी (दिल्ली मेट्रो पुलिस) जितेंद्र मणि त्रिपाठी और सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ मुक्ता शर्मा के अलावा दिल्ली की कई स्वयंसेवी संस्थाओं और हैंप कंपनियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस प्रदर्शनी में हैंप कॉस्मेटिक्स कंपनियों, हैंप टेक्सटाइल उत्पादक और हैंप ब्रिक्स एंड वुड कंस्ट्रक्शन कंपनियों के अलावा वेलनेस प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं.

Indianvaidyas.com के फाउंडर डॉ. पीयूष जुनेजा ने कहा, "इंडिया हैंप एक्सपो में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों के लिए तमाम संभावित खरीदारों, सलाहकारों और व्यावसायिक विशेषज्ञों के बीच अपने ब्रैंड्स को बड़े स्तर पर पेश करने के लिए यह प्रदर्शनी एक उत्कृष्ट मंच देने का काम करेगी. साथ ही यह प्रदर्शनी इसमें हिस्सा लेने वालों के लिए अपने ब्रैंड के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पेशेवर नेटवर्किंग के माध्यम से दुनियाभर के बाजारों में व्यापार के हित में बढ़त हासिल करने का एक बड़ा अवसर भी प्रदान करेगी. इस कार्यक्रम में इंडस्ट्री एक्सपर्ट, आयुर्वेद चिकित्सकों, मेडिकल क्षेत्र के पेशेवरों, सरकारी अधिकारियों और इस उभरते उद्योग में रुचि रखने वाले कई लोगों के एक मंच पर आने से हैंप के कई अनछुए पहलुओं को सामने लाने में भी मदद मिलेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details