दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SDMC बदलेगी मोहम्मदपुर गांव का नाम, स्थानीय पार्षद ने रखा प्रस्ताव

साउथ दिल्ली के वार्ड नंबर 66 के अन्तर्गत आने वाला गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलने को लेकर स्थानीय पार्षद ने प्रस्ताव पेश किया है. पार्षद ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने की मांग की है.

साउथ दिल्ली नगर निगम
साउथ दिल्ली नगर निगम

By

Published : Jul 23, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के वार्ड नंबर 66 के पार्षद भगत सिंह टोकस ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रस्ताव वार्ड कमेटी में पेश किया है. इसके बाद इस प्रस्ताव को साउथ MCD की साउथ जोन की वार्ड कमेटी ने भी हरी झंडी दे दी है. अब इस पूरे प्रस्ताव को नेमिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा, जहां से इसे पास होने के बाद नॉर्थ MCD के हाउस में पेश किया जाएगा.

हाउस में इस प्रस्ताव का पास होना महज एक औपचारिकता मानी जा रही है, क्योंकि भाजपा के पास साउथ MCD के हाउस में पूर्ण बहुमत है. इस प्रस्ताव का वार्ड नंबर 70 की पार्षद माया सिंह और वार्ड नंबर 61 की पार्षद राधिका ने भी समर्थन किया है.

प्रस्ताव पत्र

भगत सिंह टोकस ने जो प्रस्ताव रखा है, उसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि दिल्ली के अंदर मुगलकाल के दौरान मुगलों ने कई जगहों का नाम बदला था, जिसमें से एक मोहम्मदपुर गांव भी शामिल है. मोहम्मदपुर गांव के नाम बदलने को लेकर चर्चा जोरों पर है.

इसे भी पढ़ें:'30 सालों में कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन पानी की समस्या नहीं हुई खत्म', गोविंदपुरी के लोग परेशान

मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने के लिए स्थानीय निवासी भी पिछले लंबे समय से मांग उठाते रहे हैं. ऐसे में लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्षद ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम रखने का प्रस्ताव पेश किया है.

इसे भी पढ़ें:कोविड-19 प्रोटोकॉल उल्लंघन के बाद दक्षिणी दिल्ली का मदनगीर मार्केट दो दिन के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details