नई दिल्ली: दिल्ली अनलॉक (Delhi Unlock) का ये दूसरा सप्ताह है, दुकानें और मॉल्स (Shops and Malls) कोरोना प्रोटकॉल (Corona Protocol)के साथ खुल चुके हैं, लेकिन दैनिक कामगारों(Daily Workers) को दो वक्त का खाना जुटाना अभी भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) के सैदुलाजाब (Saidulajab) में अलग-अलग इलाके में स्थानीय पार्षद संजय ठाकुर (Counsellor Sanjay Thakur) लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना बांट (Distributing Food) रहे हैं, जिससे इस भीषण महामारी में कोई भी परिवार भूखा न रहे.
Delhi Unlock:पार्षद संजय ठाकुर लगातार जरूरतमंद लोगों को बांट रहे हैं खाना - Distributing Food
दिल्ली अनलॉक (Delhi Unlock) हो रहा है बावजूद इसके कई लोगों के सामने रोजी के साथ रोटी की समस्या बनी हुई है इसको देखते हुए सैदुलाजाब (Saidulajab) के पार्षद संजय ठाकुर (Counsellor Sanjay Thakur) द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा (Distributing Food) जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
कामकाज न मिलनें से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए देखते हुए पार्षद संजय ठाकुर (Counsellor Sanjay Thakur) ने खुद मोर्चा संभाला है. संजय ठाकुर इलाके के ऐसे जरूरतमंद लोगों को लगातार खाना बांट (Distributing Food) रहे हैं. ताकि इन लोगों को गुजर-बसर करने में कोई समस्या न हो. इसके साथ ही इस भयानक कोरोना (Corona) से बचने के लिए इन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.
पढ़ें-'घर घर राशन योजना' को लेकर सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र