नई दिल्ली: राजधानी के छतरपुर क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बन रहे 10 हजार बेड वाले क्षमता के विश्व के सबसे बड़े सरदार पटेल कोविड सेंटर और अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. पहले दिन यहां करीब 21 मरीज एडमिट हुए थे और आज करीब 7 मरीज और इलाज कराने पहुंचे हैं.
सरदार पटेल कोविड सेंटर और अस्पताल में शुरू हुआ इलाज कैसी है व्यवस्था
10 हजार बेड वाले अस्पताल में 10 फीसदी बेड में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. यहां हल्के लक्षणों वाले मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे राजीव गांधी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और लोकनायक अस्पताल में ट्रांसफर किया जायेगा.
बता दें इस अस्पताल में 170 ITBP के डॉक्टर समेत 700 नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात हैं. साथ ही यहां इलाज कराने आए मरीजों के लिए लाइब्रेरी, और मनोरंजन के लिए कुछ सुविधाएं दी गई हैं. यहां मरीजों को भोजन के साथ चवनप्राश, जूस, और गर्म काढ़ा दिया जाएगा.