नई दिल्ली:इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने दो अलग-अलग मामलों में पौने दो करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी जब्त की है. इसमें एक नाइजीरियन महिला से 1.61 करोड़ और सऊदी के रहने वाले शख्स से 14.25 लाख रुपये की करंसी बरामद हुई है.
चेकिंग के दौरान महिला पर शक
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि फ्लाइट नंबर 6k-023 आईजीआई एयरपोर्ट पर दुबई से आई टर्मिनल तीन पर आई थी.
ग्रीन चैनल में चेकिंग के दौरान महिला पर शक हुआ इसके बाद उसे चेकिंग रूम में ले जाया गया जहां उसके बैग की तलाशी ली गई उन्होंने बताया कि जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में फॉरेन करंसी बरामद हुई है.
जिसमें यूएसडी, सिंगापुर की करंसी शामिल है. जिसकी भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमत 1.61 करोड़ है. महिला की पहचान मारयम गार्बा के रूप में की गई है.