नई दिल्ली: वसंत कुंज के डी-6 में शनिवार को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर प्रज्ञता फाउंडेशन, दक्षिण दिल्ली नगर निगम और आरडब्ल्यूए की मदद से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूरी को आमंत्रित किया गया. उनके साथ डिप्टी कमिश्नर सोनल स्वरूप, असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा, बीजेपी के महरौली जिला अध्यक्ष जगमोहन मेहलावत, नेता सदन इंद्रजीत राव और प्रज्ञता फाउंडेशन की अध्यक्ष ममता यादव भी मौजूद रही.
इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर आरडब्ल्यूए के लोगों और बच्चों ने अपने विचार रखे. साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई. बच्चों ने पेटिंग के जरिए दर्शाया कि किस तरह से प्लास्टिक से हमारा जीवन बर्बाद हो रहा है.
पढ़ें:दिल्ली: वसंत कुंज में जल संचयन की शुरुआत, बारिश के पानी से भरा जाएगा तालाब
बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से प्लास्टिक को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है. लगातार बताया जा रहा है कि किस तरह से प्लास्टिक की वजह से आज हमारा जीवन बर्बाद हो रहा है. साथ ही प्लास्टिक से पशुओं को भी खतरा है. अगर प्लास्टिक त्याग दें तो हमें और प्रकृति को फायदा होगा.
दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर बच्चों ने बनाई पेंटिंग पढ़ें:प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट में फिसड्डी नॉर्थ MCD, नहीं ले रही अन्य सिविक एजेंसियों से सबक
इस दौरान महरौली बीजेपी जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश भर में प्लास्टिक को लेकर तमाम तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से भी लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. शनिवार को प्रज्ञता फाउंडेशन की मदद से पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई और छोटे बच्चों ने पेंटिंग्स के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. उन्हें बताया गया कि किस तरह से प्लास्टिक से हमारे जीवन में कितने खतरनाक प्रभाव पड़ रहे हैं. वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को डिप्टी कमिश्नर ने सर्टिफिकेट भी दिए गए.