दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AIIMS में RDA की तरफ से लगाया गया रक्तदान शिविर, 300 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट - AIIMS में ब्लड डोनेशन कैंप

दिल्ली एम्स में बुधवार को रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें रेजिडेंट डॉक्टर, एमबीबीएस छात्र और एम्स के अन्य कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया. इस ब्लड डोनेशन में कुल मिलाकर 300 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 10:35 PM IST

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में बुधवार को रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन एम्स के निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर एन श्रीनिवासन ने किया. इस शिविर में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर, एमबीबीएस छात्र और एम्स के अन्य कर्मचारियों ने रक्तदान किया. बुधवार दोपहर 4 बजे तक 300 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया. इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरुआत सुबह 8 बजे से की गई थी और शाम 8 बजे तक यह शिविर लगा रहेगा.

ऐम्स ब्लड इंचार्ज की सीएमओ डॉक्टर पूनम कौशिक ने बताया कि एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. हमें इस बात की खुशी है कि इसमें बढ़-चढ़कर एम्स के पीएचडी के छात्र व अन्य कर्मचारी भी हिस्सा ले रहे हैं. ताकि उनके दिए जा रहे रक्त से लोगों की जान बच सके और वह यही अपील करना चाहती हैं कि रक्तदान हर किसी को करना चाहिए. अगर हम लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करेंगे तो जिन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता उन लोगों की जान बचाई जा सकती है. एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें:मोबाइल पर बात करना पड़ा महंगा, मायापुरी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आया युवक

वहीं, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने वाली विशाखा बताती है कि हमारे रक्तदान करने से कई लोगों का भला होता है. खास बात यह है कि एम्स अस्पताल में सबसे ज्यादा बाहर के मरीज आते हैं, जिनका कोई नहीं होता है. उन जरूरतमंद मरीजों को हमारे द्वारा डोनेट किया गया ब्लड काम आ जाता है तो इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें:Fire in Delhi: दिल्ली के ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग लगने से गिरी तीन मंजिला मकान

Last Updated : Mar 1, 2023, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details